अयोध्या में विवादित भूमि के लिए नये ऑब्जर्वर ढुंढने का काम अगले दस दिनों में पूरा हो जायेगा। विवादित जमीन की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को अगले दस दिनों के भीतर दो नये ऑब्जर्वर तैनात करने का आदेश दिया है। इस भूमि की निगरानी में लगे अभी तक दोनों पुराने ऑब्जर्वर में से एक टीएम खान रिटायरमेंट की वजह से अपनी सेवाएँ नहीं दे पायेंगे तो दूसरे एसके सिंह हाईकेर्ट के जज बन जाने की वजह से इस मामले में अब ऑब्जर्वर नहीं रह पायेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार मोहम्मद हाशिम के वकील कपिल सिब्बल ने मांग की थी दोनों पुराने ऑब्जर्वर को ही इस केस में रहने दें। कपिल सिब्बल की इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की दलील थी दोनों सेशन जज पिछले डेढ़ दशक से इस मामले को देख रहे हैं। ऐसे में इन्हे बदलना ठीक नहीं होगा
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट को कहा है कि इस मामले में अगले 10 दिनों के भीतर दो नये ऑब्जर्वर नियुक्त करें। इस नियुक्ति में सिर्फ जिला जज, अतिरिक्त जज या स्पेशल जज ही ऑब्जर्वर की भूमिका निभा सकते हैं। उससे निचले स्तर के अधिकारी को प्रयवेक्षक के तौर पर रखना मान्य नहीं होगा।