कल ही प्रकाशित RBI की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हर व्यक्ति को अपने बेसिक बैंक अकाउंट को खुलवाने के लिए 139 रूपए चुकाने पड़ते है| इतना ही नहीं एक अकाउंट खुलवाने में उन्हें करीब 7 घंटे और 28 मिनट भी खर्च करने पड़ते हैं|
2016 की RBI की ऑडिट रिपोर्ट मे बताया गया है कि बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए,जो फॉर्म आप भरते है, उसे बैंक द्वारा 2 घंटो में जमा किया जाता है| इस हिसाब से 77 रुपये डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करने की कास्ट बैठती है| वही कुल 4 चार घंटो का समय, यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने में लगता है|
RBI ने कहा कि,इस समस्या का समाधान केवल टेक्नोलॉजी ही कर सकती है| हम अपनी बैंकिंग प्रणाली में बेहतर टेक्नोलॉजीज का प्रयोग करके तेजी ला सकते है| बता दे कि rbi अपनी कार्यक्षमताओ को बेहतर बनाने में लगी हुई है| सरकार का भी जोर हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने में लगा हुआ है| यह JAM (जनधन,आधार और मोबाइल फ़ोन) की पहल पर काम कर रही है|