गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंक की एक नापाक कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। शनिवार को बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच व्यापक मुठभेड़ में एक आंतकी के ढ़ेर होने की खबर है। यह मुठभेड़ सोपोर के रफियाबाद में हुई है।बताया जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या दो से तीन हो सकती है।

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों को इंटेलिजेंस के माध्यम से इस इलाके में कुछ आंतकी गतिविधियों के इनपुट्स मिले थे जिसके बाद पूरे इलाके की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान बारामूला के रफियाबाद में आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में जब सुरक्षाबलों की तरफ से गोलाबारी की गई तो एक आंतकी मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया। गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं। राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान अनंतनाग, राजौरी सहित कई दूसरे अहम इलाकों का दौरा करेंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एऩ एन वोहरा से मुलाकात करेंगे। इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वो खुले दिमाग से जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं और वो उनसे बात करना चाहते हैं जो उनसे बात रखने में दिलचस्पी रखते हैं।
इस आतंकी मुठभेड़ के बाद राज्य में कानून व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इलाके में स्कूल कॉलेज और कई दूसरे संस्थान को बंद करवा दिया है। सुरक्षा के लिहाज से बारामूला इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।