रिएलिटी शो ‘बिग-बॉस 11’ में कॉन्ट्रोवर्सी के चलते इसका हर सीजन सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर यह पॉपुलर रिएलिटी शो जल्द ही छोटे परदे पर वापसी करने जा रहा है। इस बार बिग बॉस के घर में कैद होने वाले कंटेस्टेंट कौन होंगे इसको लेकर इंडस्ट्री में रोज़ नई अफवाह आती रहती है। पिछले दिनों सलमान खान के शो होस्ट से लेकर शो में एंट्री करने वाले सेलेब्स को लेकर काफी ख़बरें आ रही थी।
इस बार शो की थीम ‘पड़ोसी’ होगी जिससे प्रोमो के माध्यम से बता दिया गया है। आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के नामो के बारे में बतायगे जिनके इस सीजन में बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनने की सम्भावाना सबसे ज्यादा है।रेस में जिनका नाम आगे चल रहा है उसमे शामिल है “जमाई राजा” की निया शर्मा, “भाभी जी घर पर है”की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे, अचिंत कौर, पर्ल वी पुरी , अब इस लिस्ट में रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट वरूण सूद का नाम भी जुड़ गया है। माना जा रहा की “बिग बोस 11” की शुरआत अक्टूबर में हो सकती है। “बिग बॉस 11” अपने बाकी के सीजन से बिलकुल अलग होगा। इस बार के सीजन में खास यह बात होगी कि एक ही परिवार के सदस्यों को बिग-बॉस के घर पर रखा जाएगा।