इन दिनों दूरसंचार कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिये कई विशेष स्कींमें लेकर आती रहती हैं जिसमें जियो के बाद बीएसनल ने अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिये 429 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 1GB डेटा हर रोज मिलेगा। BSNL का ये प्लान कंपनी के प्री-पेड यूजर्स के लिए है।
इस प्लान के तहत ग्राहक (STD/लोकल) किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल सकते हैं साथ ही रोजाना 1GB डेटा के हिसाब से इसमें 90 दिनों के लिए 90GB डेटा दिया जा रहा है। ध्यान देने की बात यह है कि केवल केरल सर्किल के ग्राहक इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे, बाकी पूरे भारत के ग्राहक इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
BSNL के बोर्ड निदेशक (कंज्यूमर मोबाइल) आर. के. मित्तल ने कहा, ‘यह प्लान 429 रुपये में उपलब्ध है, यानी हर महीने 143 रुपये में असीमित वॉयस कॉल के साथ 1GB डेटा मिलेगा, यह वर्तमान बाजार परिदृश्य में सबसे प्रतिस्पर्धात्मक प्लान है। इस प्लान के जरिये लोगों को मुफ्त में कॉल के साथ इंटरनेट को भी ज्यादा यूज करने का फायदा मिलेगा। अब यह देखना होगा कि बीएसनल को टक्कर देने के लिये अन्य कंपनियां क्या स्कीम लाती हैं।