देशवासियों का बुलेट ट्रेन में बैठने का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा से पहले केंद्र सरकार ने इस तरह के संकेत देने शुरु कर दिये हैं। आगामी 14 सितंबर को भारत आ रहे जापानी पीएम हिंदुस्तान के लोगों को बुलेट ट्रेन देने का अपना वायदा पूरा कर रहे हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात को पुख्ता करते हुए बताया है कि 14 सिंतबर को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की आधाशिला रखेंगे।
काफी खास है बुलेट ट्रेन का सफर
मोदी सरकार का दावा था कि साल 2022 में भारत के लोग बुलेट ट्रेन में सफर करेंगे, लेकिन केंद्र सरकार की तैयारियों को देखते हुए लगता है कि साल 2021 से देश में बुलेट ट्रेन रफ्तार भरने लगेगी। आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन बनने के बाद अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर का सफर लोग महज 2 घंटे में पूरा कर सकेंगे। देश में बुलेट ट्रेन का किराया क्या होगा इस पर अभी कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि इस कोरिडोर पर ट्रेन का लगभग 7 किलोमीटर का हिस्सा समंदर के नीचे से होकर गुजरेगा। सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया है।