सोशल मीडिया में फेसबुक ऐसा जरिया है जिससे आप कभी भी किसी को भी खोज सकते हैं और उससें जुड भी सकते हैं, इसके साथ ही फेसबुक आये दिन कुछ ना कुछ नये फीचर लान्च करता रहता है, इसी कडी में इन दिनों एक नई चीज़ वायरल हो रही है नाम है Sarahah.
Sarahah पर आप अपने दिल की बात लिख सकते हैं और इसमें आपकी पहचान भी छुपी रहेगी, यहां आप किसी से भी अपनी मन की बात कह सकते हैं और अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं, अगर आपने गौर किया
होगा तो Sarahah के कई लिंक अपनी फेसबुक फीड पर देख ही चुके होंगे, अगर नहीं देखा है तो आपके फेसबुक न्यूज पर भी जल्द Sarahah के मैसेज लिंक दिखने लगेगें।
Sarahah पर यूजर बनने के लिए या तो आपको इसके वेब प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर या एपल के एप स्टोर पर जाकर Sarahah एप डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी iOS फाइल 22 एमबी और एंड्रॉयड की एप साइज 12 एमबी है।