पहले से ही आंतकी हमले के डर के साये में जी रहे जर्मनी के लोगों पर आंसू गैस से हमले की खबर है। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर आंसू गैस के हमले की रिपोर्ट सामने आ रही है। जर्मन न्यूज वेबसाइट इंडिपेंडेंट के मुताबिक एक शख्स ने टर्मिनल 1 के चेक इन कांउटर पर आंसू गैस से हमला कर दिया। इस हमले में 6 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। आंसू गैस के हमले की वजह से यहां लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी। जर्मनी पुलिस को हमले की वजह का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है।
बताया जा रहा है कि हमले की खबर मिलते ही एयरपोर्ट के 20 चेक इन काउंटर कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए थे। हमले के बाद मौके पर जांच कर रही टीम का सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है। इस टीम को डिपार्चर हॉल में किसी भी तरह का हानिकारक पदार्थ नहीं मिला है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट को बम की खबर मिलने पर खाली करा लिया गया था। बाद में जांच में किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला। इससे पहले जर्मनी और यूरोप के कुछ देशों में बीते कुछ माह में कई बड़े आतंकी हमले हुए हैं, जिसके बाद से कई शहर अलर्ट पर हैं।