पाकिस्तान की मंशाओं पर अमेरिका ने पानी फेर दिया है। पाकिस्तान के ख़ास दोस्त अमेरिका ने ही , पाकिस्तान की आर्थिक नीव तोड़ने का काम किया है।
बता दे कि, अभी अभी US ने पाक की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक एचबीएल को अपने देश में ही बैन कर दिया है। न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग (डीएफएस) ने बैंक पर नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में तकरीबन 14,370 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कहा जा रहा है कि, ऐसा कदम “टेरर फंडिंग” को रोकने के लिए उठाया गया है। जांच से पता चला है कि, एचबीएल बैंक ने ,अपराधियों और प्रतिबंधित संस्थाओं के कई ट्रांजैक्शंस बिना जांच किये है। यह मामला 2016 से ही चल रहा है।
साथ ही न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग का आरोप है कि,एचबीएल बैंक ने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ,नियमों को फॉलो नहीं किया। हालांकि पाक की बैंक सेटलमेंट करने को तैयार है, पर न्यूयॉर्क वित्तीय विभाग अधिकारियों का कहना है कि, एचबीएल बैंक को कई मौके दिए गये सुधार करने के लिए, पर वे लगातार लापरवाही करते जा रहे है , जिसकी कीमत एचबीएल बैंक को चुकानी होगी।