iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत में भी लॅान्च हो चुका है और इसके लॅान्च होते ही ग्राहक इसे खरीदने के लिये बुकिंग करानें में जुट गये, अगर ऑनलाइन कंपनियों की बात करें तो अमेजॅान और फ्लिपकार्ट पर इसकी सेल शुरु हो चुकी है। और इसी क्रम में अमेजॉन के जरिए खरीदने पर 10,000 रुपये की कैशबैक देने की शुरुआत की, फ्लिपकार्ट पर भी इसके साथ ऑफर दिए जा रहे हैं ।
इसी के चलते ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम ने भी ऑफर लॉन्च किया है पेटीएम और येस बैंक ने पार्टनर्शिप की है जिसके तहत कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं इस ऑफर की शुरुआत हो चुकी है और ये सिर्फ दो दिन तक चलेगा 10 अक्टूबर से शुरू हो कर ये ऑफर 12 तक यानी कल तक ही चलेगा, और साथ ही कस्टमर्स को पेटीएम वॉलेट में 15 हजार का कैशबैक मिलेगा।
चूंकि ये ऑफर पेटीएम और येस बैंक की तरफ से इसलिए येस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को थोड़ा ज्यादा फायदा मिलेगा।
कैसे उठाये इस ऑफर का लाभ
इस ऑफर के लिए आपको पेटीएम मॉल की वेबसाइट पर जाना होगा, यहां iPhone यहां iPhone 8 या iPhone 8 Plus में से सेलेक्ट करना होगा।
उदाहरण के तौर पर आपने 64GB वाले iPhone 8 पर क्लिक किया. इसकी कीमत 64,000 रुपये है, लेकिन यहां 61,700 में मिल रहा है।
अब आपको ऑफर के विकल्प चुनने हैं जिसमें से एक सेलक्ट करना है पहला ऑफर येस स्पेशल है। और यहां लिखा ‘ 9,000 रुपये के फ्लैट कैशबैक के साथ 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक जो सिर्फ येस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर ले पाएंगे
खास बात यह है कि ये एक्स्ट्रा 6,000 रुपये 20 नवंबर से पहले पेटीएम वॉलेट में जमा कर दिए जाएंगे.,9,000 रुपये का कैशबैक फोन की डिलीवरी के बादके 24 घंटे के बाद मिलेगा, और अगर आप ध्यान दें तो कुल मिलाकर आपको iPhone 8 पर 17,300 रुपये की छूट मिल गई।
देखा जाये तो iPhone 8 की कीमत 64,000 रुपये है, लेकिन इस ऑफर के तहत आप इसे 46,700 रुपये में ही खरीद सकते हैं, तो फिर देर किस बात की यदि आप त्यौहारों के इस सीजन में कुछ बेहतर और अपने बजट के अन्दर खरीदना चाहते हैं तो तुरंत आज ही iPhone 8 को ऑनलाइन खरीदिये और इस ऑफर का लाभ उठाइये।