आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का आईपीओ आज से 19 सितंबर तक खुलेगा। इसका प्राइज बैंड 651 से 661रूपए से शुरू होगा। इस कम्पनी का लॉट साइज 22 शेयरों का है, यानि आपको इस आईपीओ में न्यूतम 14542 रुपये लगाने होंगे। आईसीआईसीआई इस आईपीओ के जरिये बाज़ार से 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। साथ ही इस आईपीओ में ओएफएस का पूरा पैसा प्रोमोटरों के पास जाएगा।
यह एक ज्वाइंट वेंचर है जिसमे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और फेयरफैक्स कंपनीज शामिल है।आईपीओ में आईसीआईसीआई बैंक 7.15 फीसदी हिस्सा और फेयरफैक्स 12.27 फीसदी हिस्सा बेचेंगे। बाज़ार के सलाहकारों ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि यदि वह निवेश में मुनाफ़ा कमाने चाहते है तो इस आईपीओ को खरीद सकते है।