हाल ही में सरकार के द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार अगस्त में मुद्रास्फीति की दर पांच महीनो की सबसे ऊंची दर है। इसकी वजह सब्जियां और फलो का लगातार मंहगा होना बताया जा रहा है। आंकड़ो के अनुसार मुद्रास्फीति दर बढ़कर पांच महीने के उच्चस्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित यह दर पिछले महीने 2.36 प्रतिशत थी, और खाद्य मुद्रास्फीति दर भी 1.52 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) के अनुसार फल और सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर 5.29% और 6.16% हो गई। जो पिछले महीने फल (2.83%) व सब्जियां(3.57%) थी, इसके साथ ही भोजन और परिवहन के छेत्र मे भी मुद्रास्फीति बढ़ी है।
क्या होती है मुद्रास्फीति-
मुद्रास्फीति का आकलन एक अर्थशास्त्रीय अवधारणा है जिससे बाजार में मुद्रा का प्रसार व वस्तुओ की कीमतों में वृद्धि या कमी की गणना की जाती है, यह तब बढ़ती जब कभी उत्पादन में अत्याधिक उतार चढ़ाव आता हैं या प्राप्त उत्पादन को मुनाफाखोर जमा कर लेते हैं। साथ ही मांग तथा क्रय क्षमता में भी वृद्धि होती हैं,जिससे महंगाई में वृद्धि होती हैं अप्रत्यक्ष कर भी लागत मूल्य बढ़ा कर सामग्री के मूल्य में वृद्धि के कारक बनते हैं।