एयर एशिया अब लोगो की ऊंची उड़ान भरने के सपने को सच करने जा रहा है। अगर आप विदेश घुमने की सोच रहे है तो अपने टिकट 11 से 17 सितम्बर के बीच बुक करा ले। एयर एशिया ने एक बम्पर ऑफर के तहत लोगो को विदेशी हवाई यात्रा मात्र 1999 रूपए में कराएगी। साथ ही घरेलु ग्राहकों को 999 रूपए में यात्रा कराने का वादा किया है| यह ऑफर केवल 11 से 17 सितम्बर के बीच ही कराई गई बुकिंग पर मान्य होगा। ख़ास बात यह है की उपयुक्त मूल्य के अलावा कोई और राशि ग्राहकों से नहीं वसूली जायेगी।
बता दे की एयरलाइन्स कंपनिया बाज़ार में बने रहने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करती है तथा इसी क्रम में वे अपने ग्राहकों को बढाने के लिए यात्रा के किरायो में कमी करती है। जिसका सीधा फायदा उपभोताओ को होता है। जो एक स्वस्थ्य अर्थव्यवस्था का संकेत है। कुछ दिनों पहले ही स्पाइस जेट ने अपने भी किरायो में कमी की थी। एयर एशिया की इस योजना के बाद वो लोग भी लाभ उठा सकते हैं जो अपने विदेश जाने के सपने को पूरा करना चाहते हैं।