जियो अपने ग्राहकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोडता है और आये दिन कोई ना कोई नयी स्कीम पेश करता रहता है। अपने उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुये जियो ने दीवाली के मौके पर धन-धना-धन धन ऑफर की घोषणा की है। क्या है यह धन-धना-धन ऑफर आइये जानते हैं-
- इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 399 रुपये का रिचार्ज कराने पर 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा, ये कैशबैक वाउचर के रूप में होंगे जिसका उपयोग अपने नंबर पर रिचार्ज कराने दौरान किया जा सकेगा।
- ये ऑफर 12 अक्टूबर यानी आज से प्रभावी है और 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
- जियो के 399 रुपये वाले धन-धना-धन पैक में प्री-पेड ग्राहकों को 1GB प्रतिदिन के हिसाब से 84GB डेटा, फ्री SMS, जियो ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन और फ्री कॉल दिया जाता है।
- पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिये सब कुछ वैसा ही रहेगा लेकिन वैलिडिटी तीन बिलिंग साइकिल की होगी.
- दिवाली धन-धना-धन ऑफर के तहत जो जियो प्राइम कस्टमर 399 रुपये का रिचार्ज 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच कराते हैं, उन्हें 50 रुपये के 8 वाउचर मिलेंगे, जो कुल 400 रुपये होते हैं।
- साथ ही इन वाउचर्स का फायदा आगे 309 रुपये का उससे ज्यादा का रिचार्ज या 91 रुपये या उससे ज्यादा का डेटा वाला रिचार्ज कराने पर उठाया जा सकता है।
इन ऑफर्स को जियो ऐप, जियो वेबसाइट, जियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी उपलब्ध कराया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिये आप अपनी जियों ऐप में जाकर देख सकते हैं फिर देर किस बात की इस ऑफर का लाभ आप भी उठायें।