आज से एसयूवी,मध्यम और बड़ी कारो पर GST के के तहत बढ़ा हुआ सेस आज से लागू हो जाएगा| एसयूवी(7%),मध्यम(2%) और बड़ी कारो(5%) की दर से बड़ा हुआ सेस लगाया गया है| यह सेस लागू होने के बाद कारो की कीमत में ईजाफा होगा| बता दे की हैदराबाद में जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारों पर सेस की दरों को नए सिरे से लगाया गया गया है|केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड के मुताबिक इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी जाएगी।
पहले GST लागू होने पर कुल करो में कमी की गई थी,जिससे ऑटोमोबाइल कम्पनीयो को फायदा भी हुआ था, परन्तु अब इस नये सेस के लागू होने से, कम्पनीज को एक बार फिर से अपनी कीमतों का आकलन करना होगा| हालाँकि छोटी कारो के मूल्य पर कोई ख़ास प्रभाव तो नही पडेगा लेकिन मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी कार बनाने वाली कंपनियों को नुकसान हो सकता है| इसके चलते इन कम्पनी ने बढ़ी हुई कीमत का कुछ हिस्सा खुद ही वहन करने का फैसला किया है ताकि बिक्री की रफ्तार बनी रहे।
सरकार ने वैसे तो एक ही कर स्लैब को बनाया था(10% सेस ),लेकिन काउंसिल ने विभिन्न श्रेणी की कारों पर अलग-अलग दरें तय की हैं| हाइब्रिड कारों पर दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया| महिद्रा, हुंडई, टोयोटा किर्लोस्कर, ऑडी, मर्सिडीज बेंज और टाटा समूह की जेएलआर की तरफ से सोमवार को नई कीमतों का एलान किया जा सकता है| साथ ही स्कार्पियो, डस्टर, एक्सूयवी 500, फार्च्यूनर जैसे तमाम एसयूवी की कीमतों में सात फीसद तक की वृद्धि हा सकती है।