अमेजन पर इन दिनों कई प्रोडक्टस में भारी छूट देखने को मिल रही है,
जिसमें कई सारे आफर भी हैं. इसके साथ ही Nokia 6 खरीदने के लिए अमेजन डॉट
इन पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है, यह स्मार्टफोन 23
अगस्त से 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. त्रिआयामी ऑडियो
अनुभव मुहैया कराने वाला यह डिवाइस 5.5 इंच के फुल एचडी स्क्रीन के साथ
प्रीमियम श्रेणी का स्मार्टफोन है, इसमें डीप बास के साथ डॉल्बी एटमॉस
साउंड वाला ऑडियो सिस्टम है, नोकिया 6 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430
मोबाइल प्लेटफार्म, क्वॉलकॉम एडरेनो 505 ग्राफिक्स प्रोसेसर है।
यह चार रंगों- मैट ब्लैक, सिल्वर, टेंपर्ड ब्लू और कॉपर में बिक्री के
लिए उपलब्ध होगा. नए नोकिया 6 में अमेजन शॉपिंग एप, किंडल एप और डेली
डील्स विजेट प्रीइंस्टाल होगा।