PNB के ग्राहकों को अब 5 बार से अधिक बार एटीएम से पैसा निकलना मंगा पड़ सकता है क्योंकि अभी ही PNB की ओर से एक दिए बयान में कहा गया है कि “पीएनबी एटीएम से पीएनबी ग्राहकों के लिए मुफ्त लेन-देन की संख्या और मुफ्त लेनदेन से अधिक लेनदेन पर शुल्क संशोधित किए गए हैं| यह नियम 1 अक्टूबर 2017 से लागू हो जायेगे|
अब बचत/चालू/ओवरड्राफ्ट खाता धारकों पर महीने में पांच बार से अधिक लेनदेन करने पर 10 रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से शुल्क लगेगा, भले ही पीएनबी कार्ड धारक केवल पीएनबी एटीएम पर ही लेनदेन करे| वित्तीय लेनदेन और गैर वित्तीय लेनदेन पर भी शुल्क देना होगा| साथ ही कहा गया है कि, बैंक की अन्य सेवाओं के नियमो में किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया गया है|
पंजाब नैशनल बैंक भात का एक प्रमुख और पुराना बैंक है। यह एक अनुसूचित बैंक है। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को 1895 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत बनाया गया था| व्यावसायियो द्वारा संचालित ऐसा बैंक जिसकी सफलता का 110 वर्षो से अधिक का रिकार्ड है।भारत में शाखाओं की अधिकतम संख्या देशभर में फैले 4550 कार्यालय जिनमें 431 विस्तार हैं। विश्व के 217 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय बैंकों के साथ बैंकिंग सम्बन्ध हैं।50 से अधिक प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय बैंकों ने पीएनबी के साथ रुपया खाता रखा हुआ है