रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए कई टेलीकॉम कंपनी बाजार में नये-नये प्लान लेकर आ रही हैं, और कई सारे प्लान ऐसे हैं जो कि जियो को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इसी क्रम में आइडिया अपने प्री-पेड यूजर्स को 84 दिन के लिए 126 जीबी डेटा दे रही है।
इस प्लान के बारें में आइडिया सेल्यूलर की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है और इसकी कीमत 697 रुपये है, जिसमें 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, इस प्लान की खास बात यह कि कंपनी इसमें अनलिमेडिट रोमिंग कॉलिंग भी दे रही है।
अगर 84 दिनों के प्लान की बात करें तो एयरटेल भी इसी क्रम में है, और जियो भी 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान दे रहे हैं जिसमें हर दिन 1 जीबी डेटा मिल रहा है, इसकी कीमत 399 रुपये हैं, जियो 399 रुपये के अलावा 349 रुपये का एक और प्लान दे रहा है जिसमें यूजर को 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 20 जीबी डेटा मिलेगा।