रिलांयस इन दिनों अन्य टेलीकॅाम कंपनियों को कडी टक्कर देने की रेस में आगे हो रहा है, जहां रिलायंस जियो के ग्राहको के लिये एक से बढ कर बेहतरीन स्कीम लॅान्च करता रहता है। वहीं इसी क्रम को बरकारार रखने के लिये रिलायंस कम्यूनिकेशन Rcom ने एक बहुत ही किफायती प्लान पेश किया यह प्लान 147 रुपये का है जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा दिया जाएगा।
रिलायंस कम्यूनिकेशन के 147 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB 3G डेटा दिया जाएगा, खास बात यह है कि यह प्लान रिलायंस कम्यूनिकेशन के हर सर्किल के लिए वैलिड है। ध्यान देने की बात यह है कि यह प्लान कंपनी के मुताबिक ये प्लान केवल 3G ग्राहकों को लिए वैलिड हैय़
रिलायंस कम्यूनिकेशन का ये प्लान कंपनी के 193 रुपये वाले प्लान की तरह ही है, लेकिन इस प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डेटा प्रतिदिन के साथ साथ किसी भी नंबर पर 30 मिनट वॉयस कॉल का भी ऑफर है।
रिलायंस कम्यूनिकेशन ने शगुन ऑफर’ नाम का 101 रुपये वाला प्लान पेश किया था, कंपनी ने इस प्लान में कॉल और डेटा दोनों का ऑफर पेश किया था। रिलायंस के इस प्लान से बहुत से उपभोक्ताओ को फायदा मिलेगा ।