दरअसल इस वीडियो में नज़ारा आज़ाद मार्केट रानी झाँसी रोड़, दिल्ली का है। जहाँ शाम 7 बजे से लगातार बेकाबू जाम लगा हुआ है। जाम की वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। जो लोग ऑफिस या अपने अपने काम से छूट कर घर के लिए निकले हैं, वह लोग अभी भी इसी जाम में पिछले 45 मिनट से जाम का खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं। यहाँ पर जाम ने लोगो की हालत खस्ता कर दी है। यह जाम रोज़ शाम को देखने को मिल सकता है जो दो-दो किलोमीटर तक पहुंच जाता है। यहाँ के लोग इसे लेकर बहुत परेशान हैं।
इस जाम की वजह यहाँ होने वाले फ्लाईओवर की कंस्ट्रक्शन के चलते है। इस फ्लाईओवर का काम 1998 में कन्सीव किया गया था और 2006 में एमसीडी द्वारा नियुक्त किया गया। इस प्रोजेक्ट की लागत 177 करोड़ से बढ़ कर 724 करोड़ तक पहुँच गयी है। यह सब प्रोजेक्ट में देरी आने के कारण हुआ। स्थानीय लोगों से पूछने के दौरान पता चला कि पुल का काम बहुत धीरे चल रहा है, और कुछ सालों से ही दुबारा बनना शुरू हुआ है। रोड पर अवैध कब्ज़ा, और सरकारी एजेंसियो द्वारा बिजली पानी के स्थानीकरण के चलते विलम्ब हुआ। कॉन्ट्रैक्टर्स भी बीच में अपना काम छोड़ देते थे क्योंकि उनकी पेमेंट नहीं मिलती थी। पर अब कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट ने रफ़्तार पकड़ली है। तो देखने वाली बात यह होगी की अब लोगो को कितनी तकलीफे झेलनी पड़ सकती हैं और कब तक? हम पूछते है इसमें गलती किसकी है, प्रशासन की, कांट्रेक्टर की, या आम जनता की ?