हफ्ते भर उतार चढ़ाव भरे माहौल के बाद, मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ| BSE का सेंसेक्स 24 अंको की बदत से 31,687.52 बंद हुआ| NES का निफ्टी 50 भी 4.90 अंक 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 9,934.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,963.60 से 9,913.30 अंक के दायरे में रहा।
साप्ताहिक अवलोकन के अनुसार BSE सेंसेक्स 204.71 अंक या (0.64%) जबकि निफ्टी में 39.60 अंक या (0.39%) की गिरावट आई| निफ्टी 50 और सेंसेक्स का चार हफ्तों में यह पहला मौका था, जब बाज़ार में गिरावट देखि गई|
कारोबारियों का मानना है कि, GST के नियमो में स्पष्टता का अभाव था| जिसके चलते रिटर्न्स भरने में कम्पनीयो को परेशानी का सामना करना पड़ा| अमेरिका और उत्तर कोरिया विवाद भी एक वजह रहा| आने वाले हफ्ते बाज़ार वैश्विक गतिविधियों पर तो निर्भर करेगा ही साथ ही, आईआईपी, थोक मुद्रा स्फीति और rbi के नियमो में बदलाव भी बाज़ार को प्रभावित कर सकते है |
हफ्ते के अंत में बिकवाली का दौर ज्यादा रहा , जिनमे प्रमुख रूप से विदेशी ग्राहकों ने ही अपना पैसा शेयर बाज़ार निकाला|फिर भी कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, टीसीएस, विप्रो तथा एशियन पेंट्स 1.22 प्रतिशत तक मजबूत हुए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शेयर बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिला