व्हाट्स ऐप से आप कभी भी देश के किसी भी कोनें में अपनों से बातचीत कर
सकते हैं, व्हाट्स ऐप कई नई फीचर जारी करता रहता है, इसी कडी में
व्हाट्स ऐप नया अपडेट जारी किया है, जो यूसर्ज को अपने टेक्स स्टेटस को
कलर बैकग्राउंड के साथ शेयर करने की सुविधा देगा, यह सुविधा फेसबुक के
जैसी है, जहां नया स्टेटस अपडेट टाइप करने पर बैकग्राउंड रंग चुनने का
विकल्प एक पॉप अप के रूप में दिखता है। हालांकि अभी तक यह अपडेट सभी
यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. व्हाट्स ऐप ने हाल ही में टेक्स्ट
स्टेटस फीचर को दुबारा शुरू किया है, जिसे फेसबुक की स्टोरीज की तरह के
‘स्टेटस’ को लांच करते वक्त हटा लिया गया था। इस सुविधा के साथ लोगों को
अपनी पंसद के स्टेटस के साथ अपनी पंसद का कलर भी शेयर का मौका मिलेगा।