यदि इस महीने आप नया स्मार्टफोन फोन लेने की सोच रहे हैं तो xiaomiMiA1 फोन की बिक्री आज से भारत में शुरु हो गया है, और इसे आज से ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं, खास बात यह है कि इस फोन की बिक्री आज से भारत में शुरु हो गया है। इस फोन को कुछ दिनों पहले बाजार में उतारा गया था। यदि आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो आज 12 बजे से इस फोन की ब्रिकी शुरु हो गयी है इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी जिस साइट पर इसे सेल कर रही है उस पर जा कर खरीद सकते हैं।
क्या है इस फोन में खास
Mi A1 की कीमत 14,999 रुपये है, एक विशेष ऑफर के तहत एयरटेल इसमे 300GB एक्स्ट्रा 4G डेटा देगा और खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वैरिएंट है जिसमें 4gb रैम के साथ 64gb की इंटरनल मेमोरी दी गई है, रही बात इसके वैरिएंट की तो ग्राहक इसे गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकेंगे।
डुअल सिम के साथ इसमे 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड वन नूगट वर्जन पर चलता है। इसमें 4GB रैम के साथ 2GHz की स्पीड वाला 64-bit ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 64GB का है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
अगर इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का साथ है और ये कैमरा वाइड एंगल कैमरा है। और इसका दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ही है और ये टेलीफोटो कैमरा है. इसका कैमरा 2X 2X ऑप्टिकल जूम देता है वहीं 10X तक का डिजिटल जूम इस कैमरे से प्राप्त किया जा सकता है,इसमें पोट्रेट के लिए Bokeh इफेक्ट दिया गया है।
यानी इससे बैकग्राउंड ब्लर वाली फोटो क्लिक की जा सकती है इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। और बेहतर कनेक्टिविटी के लिये इसमें वाईफाई, बल्टूथ 4G LTE, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस, एजीपीएस सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 3,080mAh की है. कंपनी के मुताबिक इसमें हाई क्वॉलिटी ऑडियो के लिए DHS Audio कैलिबरेशन एल्गोरिदम दिया गया है। देखा जाए तो इस फोन में वो सारी खूबियां जो हर ग्राहक की पहली प्राथमिकता होती है। तो फिर देर किस बात की अभी विजिट करिये फ्लिपकार्ट, अमेजन साइट पर खरीदे बेहतरीन खूबियों वाले इस फोन को।