दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की हवा राजनैतिक गलियारों से गुजरते हुए धार्मिक भावनाओं तक पहुँच चुकी है ।अब तक तो किसान आंदोलन के सहारे राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने में लगी थी,लेकिन अब बात धर्म तक आ पहुंची है । किसान आंदोलन के मुख्य नेता राकेश टिकैत की एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ।जिसमे वो हिंदू धर्म के मंदिरों को बदनाम करने में लगे हैं । उनका कहना है कि मंदिरों में खूब चढावा आता है लेकिन आज कोई भी मंदिर किसानों के लिए भण्डारा नही कर रहा है ।जबकि सिखों द्वारा लंगर लगाए जा रहे हैं ।
अब इस मूर्ख इंसान को कौन बताये की मंदिरों का चढावा सरकार के पास जाता है और इसी चढ़ावे से ही सरकार स्कूल व अस्पताल आदि बनवाती है ।मतलब की मंदिरों का पैसा सीधा सरकार के पास जाता है ।जबकि अन्य धर्म मे ऐसा कुछ नही होता ।आप खुद ही इस वीडियो को देख लीजिए ।
मंदिर वाले सब कहाँ चले गए? एक भी भंडारा नहीं? ज़रा सिख समुदाय से ही सीख लो। … जो बोले सो निहाल … pic.twitter.com/XAVxmTWn35
— Om Thanvi (@omthanvi) December 25, 2020