अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक कहा जाता है। आज उन्होने फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है। जो बहुत कम लोगों को नसीब होता है। उनके जन्मदिन पर आज उनके जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में आपको बताएँगे।
1. बचपन का नाम था ‘इन्कलाब’

अमिताभ बच्चन के बचपन का नाम ‘इन्कलाब’ था। बाद में उनका नाम अमिताभ बच्चन नाम में बदला।
2. उन्होने जिंदगी में बहुत स्ट्रॅगल किया

अमिताभ एक बड़े आदमी का बेटा होने के बावजूद जिंदगी में स्ट्रगल करते रहे। अमिताभ को ऑल इंडिया रेडियो ने भी रिजेक्ट कर दिया था, उन्हें अमिताभ की आवाज पसंद नहीं आई थी। यहाँ तक की कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्हे एक सुपरहिट मूवी जंजीर मिली।
3. एक्टर नही बनना चाहते थे

अमिताभ बच्चन का सपना एक्टर बनने का नहीं बल्कि इंजीनियर बनने का था। उन्होंने एयरफोर्स में जाने की तैयारी भी की थी।
4. अभिनेता महमूद से ख़ास रिश्ता

अमिताभ कहते हैं कि महमूद ने उन पर शुरू से बतौर एक्टर पूरा भरोसा किया। तब भी जब हर तरह के लोग उनकी नाकामी की घोषणा कर चुके थे।
5. किराए के घर में रहते थे-

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट पर लिखा, हम इस किराये के घर के एक चौथाई हिस्सा में रहते थे। यह घर इलाहाबाद में 17, क्लिव रोड पर है। अमिताभ 1950 में यहाँ रहते थे।”
6. अमिताभ के ससुर पत्रकार थे

अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण भादुड़ी पत्रकार और लेखक थे। उन्होंने कई अख़बारों में काम किया। वह चंबल के बीहड़ में डकैतों के साथ रहे और उनके जीवन को समझा। इसके बाद उन्होंने अभिशप्त जंगल नाम से बंगाली भाषा में एक किताब भी लिखी। इसे अँग्रेज़ी में भी ट्रांसलेट किया गया।